Welcome to
सालवी समाज ट्रस्ट
इितहास के पन्नो से आज का स्वर्णिम दिन 12.12.2018,
12 दिसंबर सालवी समाज ट्रस्ट का “स्थापना दिवस" है, आज के दिन 2018 में ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन का आवेदन विधिवत आवश्यक औपचारिकता के साथ अहमदाबाद चैरिटी कमिश्नर श्री के समक्ष संविधान के साथ रखा गया जिसको हम ट्रस्ट दिन के तौर पर मानते हे।
इस तारीख से हम इितहास के काल खंड को दो हिस्सों में परिभाषित कर सकते है। के ट्रस्ट के गठन के पहले का समय और दूसरा ट्रस्ट के गठन के बाद का समय।
चलिए इतिहास से रूबरू होते हे, यह समय हे जब अहमदाबाद में करीब 8 से 10 वर्षो से हर वर्ष अपने समाज के महानुभाव वार्षिक धार्मिक आयोजन, भजन संध्या एवं परसादी सफलता पूर्वक किया करते थे, जिनमे अपने सालवी समाज के लोग हर वर्ष इक्क्ठा होकर कार्यक्रम में उपस्थित होते थे। इन्ही आयोजन के बिच कुछ विचारशील वयक्तिओ के द्वारा एक विचार का आदान प्रदान हमेशा से ही दिखाई देता, सालवी समाज के प्रवासी परिवार जो वर्षो से अहमदाबाद में स्थाई - अस्थाई बसेरा करते हो उनको संघटित करके उनपरिवार के विकाश हेतु सेवा कार्य किया जाय। जिसके लिए एक मज़बूत संगठन की आवस्यकता थी।
"पहले बीज उदय हुआ"
सन. 2013 -14 के वर्ष में सालवी समाज (बाहरिया - बुनकर) की अहमदाबाद स्तिथ परिवारों की परिचय पुस्तिका प्रकाशित हुई, यह प्रथम चरण स्व. देवीलालजी के चंद्र नगर आवास पर हुई एक बैठक में अपने समाज की जनगणना परिचय पुस्तिका का कार्य के विचार से शुरू हुआ। क़रीब तीन वर्ष के अनेक नमी - अनामी कार्यकर्त्ता के कठोर परिश्रम से पुस्तक विमोचन कार्य उपस्थित महानुभाव एवं समाज के उस वक्त के ज्येष्ठ व्यक्तिओ के साथ- सहकार से मुकाम नारायणपुरा में एक भव्य कार्यक्रम में हुआ।
अपने आप में यह कार्यक्रम आज के समयकाल तक अभूतपूर्व इसीलिए हे की इस कार्यक्रम में सालवी समाज के 2500 + समाजजन उपस्थित होकर अपने आप में कीर्तिमान स्थापित करने जैसी उपलब्धि प्राप्त की, कार्यक्रम के सभी आयोजनकर्ता एवं कार्यकर्त्ता को खूब खूब अभिनन्दन।
परिचय पुरस्तीका अनावरण के कार्यक्रम की अप्रितम सफलता से प्रेरित होकर युवा दार्शनिक श्रीमान दिनेश जी (गांव : कुंडली) एवं श्रीमान नरेंद्र जी (गांव : सिंगपुर) ने निजी इच्छाशक्ति के साथ युवा संपर्क करना शुरू किया, कई वर्षो के समयांतर के बाद समान विचार के युवा कार्यकर इस से जुड़ते गए, इनमे कुछ प्रमुख नाम श्रीमान चिमनलाल जी (गांव : सिमकोर), श्रीमान मदन जी (गांव : इंटली), श्रीमान हरीश जी (गांव : झाड़ोल), श्रीमान सुरेंद्र जी (गांव : केजड़), श्रीमान किशोर जी (गांव : सेमारी)
सगठन का द्वितीय चरण शुरू हुआ श्रीमान दिनेश जी (गांव : कुंडली) के अहमदाबाद स्थित थलतेज विस्तार के उनके आवास पर जहां समाज के वेलफेयर सोसाइटी , मित्रमंडल, युवा मंच या विकाश परिषद् या ट्रस्ट बनाने पर उपस्तिथ युवाओ के बिच विचार मंथन हुई। समाज का एक मज़बूत एवं रजिस्टर्ड संगठन बनाने के कार्य को आगे बढ़ाने पर सर्व सम्मति हुई।
युवाओ ने मिलकर एक वकील से मुलाकात की और उनकी सलाह से संस्था के के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए कुछ अति आवश्यक औपचारिकता की जरुरत बताई जिसमे संगठन में कुछ ऐसे महानुभाव का होना आवश्यक हे, कमसे काम एक व्यक्ति जो समाज में परिचित एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति हो जिसका स्थाई निवास अहमदाबाद के होना जरुरी हो और वह आयकर रिटर्न भरता होना जरुरी हे, अन्य एक व्यक्ति जो कायदा के जानकर या वकील हो। इसके साथ कमसे कम एक व्यक्ति जो एकाउंट्स एवं ऑडिट क्षेत्र के कार्य से जुड़ा हुआ हो।
वकील की सलाह पर युवा कार्यकर मिलकर श्रीमान धूलजीभाई (गांव : कल्याणपुर) के अहमदाबाद स्थित आवास पर मीटिंग में गहन विचार विमर्श के बाद वरिष्ठ व्यक्ति एवं समाज की परिचित पुस्तिका के आयोजन के अनुभवी श्रीमान नारायण जी (गांव : इंटाली ) के नाम का प्रस्ताव रखा गया। गुजरात लॉयर बार काउन्सिल के प्रेसीडेंट श्रीमान हरीश शाह (मालवी रणछोड़दास एन्ड सन्स) के यहाँ कार्यरत होने के कारन श्रीमान कन्हैयालाल जी (गांव : पायरा ) को अनुमोदित किया गया। उसी कड़ी में चार्टर्ड अकाउंटेंट की अभ्यर्थी होने की योग्यता के चलते एवं ऑडिट के जानकर होने के चलते श्रीमान कपिल जी (गांव : ईसरवास) के नाम का प्रस्ताव रखा गया।
इस मीटिंग के बाद कई और भी मीटिंग के दौर चलते रहे और भी अन्य महानुभाव के साथ संपर्क एवं विचार विमर्श का प्रयाश चलता रहा, इसी बिच वालीनाथ चौक (नारणपुरा) स्तिथ श्रीमान नारायण जी के केटरिंग गेस्ट हाउस पर हुई मीटिंग के उपस्थित करीब 20 - 25 महानुभाव के निवेदन पर अहमदाबाद के सभी विस्तार से एक या दो प्रतिनिधि भी नियुक्त कर के उन्हें भी संगठन के शीर्ष नेतृत्व में शामिल करने पर भी आम सहमति हुई। इससे अहमदाबाद के करीब सभी विस्तार से प्रतिनिधित्व मिलसके और ट्रस्ट पर मात्र कुछ व्यक्ति का एकाधिकार न रह कर बह्विश्य के समाज के विकाश कार्यो को सुचारु रूप से अमल में लाया जा सके। सभी उपस्थित महानुभाव का समर्थन के साथ एक अनुदान राशि के साथ ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई।
अहमदाबाद चैरिटी कमिश्नर श्री के समक्ष ट्रस्ट के संविधान पर 12 चुने हुए महानुभाव के स्वहस्ताक्षर एवं निजी जिम्मेवारी के साथ दिनांक 12.12.2018 को आवेदन रखा गया। करीब आठ महीने के जटिल प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद, दिनांक 23 . 08. 2019 को ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन सार्वजनिक ट्रस्ट के रूप के रजी. क्रमांक A /4806/AHMEDABAD के आवंटन के रूप में पूर्ण हुआ।
ट्रस्ट के विधिवत रजिस्ट्रेशन के लिए संविधान कि प्रति अपने हस्ताक्षर के साथ आवेदन किया गया। करीब करीब आठ महीनो की अत्यंत जटिल क़ानूनी प्रक्रिया के फल स्वरुप माननीय चैरिटी कमिश्नर श्री ने सभी मनोनीत ट्रस्टी के सपथ के साथ आवेदन को स्वीकार किया। निस्वार्थ सेवा कार्य की यह राह निरंतर बढ़ती रहने के शुभकामना के साथ सभी नामी - अनामी सहयोगी एवं कार्यकर्त्ता को खूब खूब अभिनन्दन।