RD भवन सलूम्बर - 12 DEC 2021
श्रीमती राधा बेन एवं श्रीमान धुलारामजी "सालवी समाज ट्रस्ट" के सक्रिय कार्यकर्ताओ में से एक है जो ट्रस्ट के विकास कार्यों को अपने अनुदान के लिए भी अग्रसर रहते हैं। समाज के भवन निर्माण के कार्य में उनका अनुदान अतुल्य है एवं समाज के हर एक व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
सन् 2021 में 14-04-2021को R.D. भवन, एक्मे सिटी, दाल रोड, जो सलुंबर में स्थित है "सालवी समाज ट्रस्ट" को समर्पित करने की घोषणा की है। R. D. भवन का उपयोग हमारे समाज के छप्पन क्षेत्र के विधार्थियों के लिए उपयोगी होगा। साथ आप भविष्य में समाज के लिए योग्य सेवाएं प्रदान करते रहे ऐसी उम्मीद के साथ आपको मंगकामनाएं।