जनरल मीटिंग्स और लोक संपर्क
वर्ष भर ट्रस्ट के द्वारा अपने मेंबर एवं जन सामान्य के साथ संपर्क लगातार बांये रखने के लिए विविध कार्यक्रम चलाये जाते हे। सभी कार्यक्रम के सुचारु कार्यान्वन के लिए लगातार मीटिंग का दौर चलता हे। ट्रस्ट के संविधान के अनुरूप सामान्य सभा, मेंबर की मीटिंग्स, कार्यकारिणी की मीटिंग, ट्रस्टी की मीटिंग, संविधिक (statutory) मीटिंग्स, राजनैतिक व्यक्ति से मुलाकात, अन्य संस्था (राजकीय विभाग, बिन राजकीय विभाग), विब्भिन्न तीज त्यौहार एवं राष्ट्रिय घटना का उत्सव / समारोह वगैरा वगैरा