नोटबुक वितरण APRIL 2020
सालवी समाज ट्रस्ट अहमदाबाद
अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि सालवी समाज ट्रस्ट के माध्य्म से विद्यार्थियों को 50% कीमत पर नोटबुक वितरण कार्यारंभ हो चूका है।
जिसकी कीमत प्रति नंग 10 रुपये रखी गई है। तो आप सभी भाई बंधु अपने विद्यार्थी बच्चों के लिए नोटबुक अपने नजदीकी निम्नलिखित वितरण केन्द्र से प्राप्त कर सकते है।
दिनांक 12.07.2020 रविवार | समय सुबह 09 : 30 बजे से 12 : 30 तक
पता : १) धुलाराम जी मोगाजी | गांव : कल्याणपुर | गिरिराज नगर सोसाइटी | आदिनाथ नगर के पीछे ,आशीष सिनेमा के पास , ओढव, अमदावाद
२) नारायणलाल जी गंगारामजी | गांव : इंटाली | उमिया नगर , तक्षशिला स्कूल के पास , वस्त्राल, अमदावाद ,
३) नरेंद्रजी खिमजी | गांव : सिंगपुर मिल हाउसिंग सोसाइटी , सोनारिया ब्लॉक के पीछे , बापूनगर , अमदावाद
४) दिनेश जी शंकर जी गांव : कुण्डी शॉप , सीमंधर नगर सोसाइटी मेन गेट , रेवामणी हॉल के पास , घाटलोडिया , अमदावाद ,
विगत दीनांक 06.10.2020 को गुजरात विधानसभा धारासभ्य श्रीमान किशोरभाई चौहान (42-वेजलपुर) के जन्मदिन पर शुभेच्छा मुलाकात करने का मौका प्राप्त हुआ।
अपने ट्रस्ट की ओर से श्रीमान दिनेशजी वर्मा (कुण्डी) एवम् श्रीमान कपिलजी पंचोली (इसरवास) को मुलाक़ात का अवसर मिला।
MLA श्री से मुलाकात के दौरान अपने सालवी समाज ट्रस्ट के द्वारा चल रहे सेवा कार्य एवम् भविष्य के आयोजन के ऊपर विस्तृत चर्चा हुई।
उनके द्वारा भविष्य में ट्रस्ट कि यथा संभव सहयोग तथा मार्गदर्शन का आश्वासन भी मिला।
श्रीमान किशोर जी को उनके जन्मदिन पर ट्रस्ट कि ओर से शुभेच्छा भेंट स्वरूप नोटबुक का सेट प्रदान करते हुए ट्रस्ट के प्रतिनिधि।