प्रथम स्थापना दिवस समारोह
सालवी समाज ट्रस्ट अहमदाबाद अपने प्रथम स्थापना दिवस को सभी समाज जन के साथ एक दिवसीय समारोह के रूप मानाने का आयोजन किया गया।
जेसा कि आप सभी परिचित हो कि 5 जनवरी, 2020 रविवार को सुबह 9 बजे से 6 बजे तक ट्रस्ट का प्रथम स्थापना दिवस का आयोजन किया गया, आप सभी उपस्थित समाजजन को सह परिवार पधारकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाई इस के लिए खूब खूब धन्यवाद।
अहमदाबाद के सभी एरिया वाइज़ पत्रिका वितरण की गई एवं छप्पन क्षेत्र के महानुभाव को आमंत्रण पत्रिका एवं निजी तौर पर कार्यक्रम में पधारने का आमंत्रण दिया गया।
स्थल : भास्कर पंड्या हॉल | संदेश प्रेस रोड, वस्तरापुर, अहमदाबाद
मुख्य अतिथि : श्रीमान गेबीलाल जी सालवी (अध्यक्ष श्री सालवी समाज विकाश परिसद, राजस्थान )
मुख्य वक्ता : श्रीमान भूपेंद्रभाई पटेल (धरासभ्य घाटलोडिआ विधानसभा एवं हाल के मुक्यमंत्री श्री, गुजरात राज्य)