नवदम्पति आशीर्वाद कार्यक्रम
ट्रस्ट की तरफ से बहोत ही सुन्दर पुस्तक (The Golden Rule - सुनहरा नियम) आशीर्वाद स्वरुप भेट दी एवं युगल के जीवन में खुशहाली बनी रहे एसा सकारात्मक प्रोत्साहन दिया l सालवी समाज ट्रस्ट अहमदाबाद समाज सेवा के लिए दृढ़ संकल्पित है इसी कड़ी में आज आपके द्वारा नव दंपति को आशीर्वाद स्वरुप जो पुस्तक सुनहरा नियम प्रदान करने का जो कार्य आरंभ किया है निश्चित तौर पर समाज में नव दंपतियों के लिए एक नई जागरूकता एवं सुखी दांपत्य जीवन के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं.
1) श्रीमान मांगीलाल जी (बड़गांव) के सुपुत्र भरत कुमार एवं श्रीमान शंकर जी रुआव की सुपुत्री निशा कुमारी
2) श्रीमान चिमनजी स्व भीमाजी पंचोली (निवासी-सिंगपुर,झल्लारा) हाल निवास, सरसपूर, अहमदाबाद के सुपुत्र श्री जसवंत कुमार का 25-04-2021 को विवाह सम्पन्न हुआ है।
3) श्रीमान मोहनजी कसनाजी (ढाणी) के सुपुत्र जितेन्द्र कुमार एवं श्रीमान नाथूलालजी (बरोडा) की सुपुत्री विद्या कुमारी सालवी