ग्यारवी छप्पन क्षेत्र खेलकूद प्रतियोगिता
छप्पन क्षेत्र समाज के हर वर्ष आयोजित होनेवाले खेल प्रतियोगिता में ट्रस्ट के और से पहेली बार टीम को उतारा गया। ग्यारवी छप्पन क्षेत्र खेलकूद प्रतियोगिता चावंड गांव राजस्थान में वर्ष दिसंबर 2019 में आयोजित की गई, इस प्रतियोगिता में ट्रस्ट के बैनर पर कब्बडी एवं एकल दौड़ में हिस्सा लिया और कब्बडी टीम ने शानदार प्रदसन करते हुए फाइनल मैच में द्रितीय स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदान के साथ गोल्ड मैडल के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।