अमृत महोत्सव
इस वर्ष अपना देश स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ को "अमृत महोत्सव " के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर के मना रहा है। साथ ही आज शिक्षा के प्रतिक डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर की 130 वीं जन्म जयंती के दिवस पर अपने ट्रस्ट के लिए बहुत बड़ा ऐतिहासिक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। अत्यंत हर्ष के साथ ट्रस्ट के द्वारा यह प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए समिति के द्वारा आगे के कार्य पर विचार मंथन चल रहा है। प्रस्ताव एवं प्रस्तावक के साथ एक संक्षिप्त परिचय करते है।
प्रस्ताव: विद्यार्थी एवं अभ्यर्थियों के लिए एक भवन का समर्पण ।
प्रस्तावक: श्रीमती राधाबेन एवं श्रीमान धुलाराम मोगाजी मनोती गांव: कल्याणपुर हाल निवास अहमदाबाद
यह प्रस्ताव सही मानो में अनोखा है।, आप अपने निजी निर्माणाधीन आवासीय परिसर जो A-87, एकमे सनसिटी, सलूम्बर स्थित है, वह सालवी समाज ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा अभ्यास एवं सेमिनार कोचिंग ट्रेनिंग तथा समाज उपयोगी कार्यक्रम के हेतु समर्पित किया है। अपने समाज के यह सेवाभावी दम्पति "भामासा" परिवार से परिचय करवाते हुए ट्रस्ट अत्यंत गौरवान्वित है।
प्रस्तावक : श्रीमती राधाबेन कुशल गृहिणी एवं समाज के प्रति अत्यधिक सेवा रखती है। श्रीमान धुलाराम जी वर्ष 1972 में अहमदाबाद आये, कर्म भूमि पर अपने समाज का पुस्तैनी कपडे बुनने के कार्य को ही आजीविका के काम के रूप में करते हुए अहमदाबाद कॉटन मिल्स में करीब 22 वर्ष पवार लूम्स पर कार्य किया। कपडा मिल का युग बदलते ही एक के बाद एक कॉटन मिल्स बंध होने लगी और उसमे कार्य करने वाले सभी को अन्य रोज़गार के स्त्रोत अपनाने पड़े कई मिल मज़दूर बेरोजगार होकर अपने अपने वतन लोटकर चले गए। उन दिनों के संघर्ष भरे दिनों में आप ने अपने बचपन के शोख को ही रोजगार के रूपमे आगे बढ़ाते हुए सिविल कंस्ट्रक्शन में खूब महेनत के साथ प्रगति एवं सन्मान प्राप्त करते हुए आज 65 वर्ष की आयु में भी पूर्ण कार्यरत है।
परिवार में दो पुत्री के विवाह पश्चात सभी सांसारिक जिम्मेदारी को पूर्ण करके समाज के प्रति अपना पूर्ण समय दे रहे है। समाज सेवा प्रवृति में कई वर्षो से कई जरुरतमंद लोगो को निजी आर्थिक सहयोग करते आये है। अपने ट्रस्ट सालवी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।
श्रीमती राधाबेन एवं श्री धुलाराम जी के निवास पर उनके द्वारा आवेदन को स्वीकार करते हुए सालवी समाज ट्रस्ट के महानुभाव,
- श्री दिनेश जी, गांव : कुण्डी
- श्री कनैयालाल जी, गांव : पायरा
- श्री किशोर जी, गांव : सेमारी’
- श्री नारायण जी, गांव : इंटाली
- श्री शांतिलाल जी, गांव : ईसरवास (रा)
- श्री हरीश जी, गांव : झाड़ोल
- श्री नरेंद्र जी, गांव : सिंगपुर
- श्री मांगीलाल जी, गांव : गड़गाव
- श्री रमेश जी, गांव : बरबड़ी
- श्री कपिल जी, गांव : ईसरवास
- ट्रस्ट के छप्पन क्षेत्र प्रभारी श्री शांतिलाल जी, गांव : बनोड़ा
- श्री खेमराज जी, गांव : झाड़ोल
- श्री हीरालाल जी, गांव : रनेला
- श्री मदन जी, गांव : इंटाली
- श्री लक्ष्मण जी, गांव : झाड़ोल
- श्री मगनलाल जी, गांव : डाल
सालवी समाज ट्रस्ट की मीटिंग में इस परिसर को "आर दी भवन" के नाम से पहचान देने के सुझाव को सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया हे। साथ ही भवन के सुचारु संचालन के लिया युवा और अनुभवी सदस्यों की एक समिति के गठन पर निकट भविष्य में उचित विचार विमर्श करने का आयोजन है। ट्रस्ट के 2021 के वार्षिक समारोह को भी इसी परिसर पर आयोजित करने के प्रस्तावित सुझाव पर भी कुछ समय पश्यात निर्णय लिया जायेगा।
सामाजिक सेवाकार्य हेतु भवन के हस्तांतरण के इस ऐतिहासिक पहल से कई सक्षम एवं सेवाभावी महानुभावों का समाज के प्रति अपना दाइत्व और भी बढ़ गया है। आज का दिवस हम सब के लिए प्रेरणरूप बने इसी आशा के साथ खूब खूब अभिनन्दन।
भवदीय - सालवी समाज ट्रस्ट, अहमदाबाद।
Subscribe for our News Letter
Subscribe for our News Letter keep in touch with farming industry. Your Information is safe with us. We also hate spam as you.