मेडिकल साधन सेवा कार्यक्रम
सभी समाजजन को सादर प्रणाम,
सालवी समाज ट्रस्ट हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक नया सामाजिक कार्य समाज के लोगो के लिए प्रस्तुत कर रहे है।
दिनांक 31.07.2022 रविवार के दिन ट्रस्ट के नवनिर्मित कार्यालय को विधिवत समाज कार्य केलिए अनावरण किया गया साथ ही इस दिवस को और भी मूलयवान बनाते हुए मेडिकल साधन सेवा कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमान धुलारामजी(कल्याणपुर) मंत्री कन्हैयालालजी (पायरा) कोषाध्यक्ष नारायणजी (इंटाली) ,उपाध्यक्ष दिनेश जी वर्मा (कुण्डी) ,सहमंत्री किशोरजी पंचोली, (सेमारी) एवं ट्रस्ट के सलाहकार पूंजी लालजी (केजड़), एवं कार्यकारिणी टीम के सदस्य खेमराजजी (झाड़ोल) ,मोहनजी (सेमारी), मांगीलाल जी, कपिल जी, नरेन्द्र जी, गोपाल जी, मदनजी, यशवंतजी, भरतजी, मुकेशजी, गौतमजी, दिलीपजी एवं ओढव के महानुभाव के साथ विशेष अतिथि दिपालीनगर के वस्ती प्रमुख श्री P. J. PAL Sir (Ex - Chief Booking Supervisor, Western Railway) और माननीय श्री Sqn. Ldr. Mr. D.B.SONI Sir (Ex- IAF OFFICER) साहित्य अध्यक्ष, पूर्वी कर्णावती विभाग, हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान (HSSF) की विशेष उपस्थिति में किया गया।
इस सेवा कार्य से अपने समाज के जरुरतमंद लोगो को मेडिकल के साधन उपयोग हेतु निश्चित समयावधि के लिए दिए जायेंगे। सभी समाजजन से विनम्र अपील हे की इस सेवा कार्य के संभावित लाभार्थी तक इस सेवा कार्य की जानकारी पहुँचावे।
अन्य जानकारी हेतु आप ट्रस्ट के कार्यकारी समिति से संपर्क करें।
समाज सेवा हमारा सौभाग्य