सालवी समाज के प्रथम चार्टर्ड अकाउंटेंट
प्रणाम!!!
सालवी समाज ट्रस्ट अहमदाबाद द्वारा आज Dt. 31.07.2022, हमारे समाज के गौरव महेश कुमार छगनजी गांव थडा (हाल अहमदाबाद ओढव) जो अहमदाबाद में सालवी समाज के प्रथम चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं, उनका सन्मान किया गया l सर्वप्रथम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमान धुलारामजी (कल्याणपुर) द्वारा तिलक किया गया। कन्हैयालाल जी (पायरा ) ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया और साथ ही नारायणजी ( इंटाली) ने भारतीय संविधान की पुस्तक भेंट करके सम्मानित किया गया । साथ ही ट्रस्ट के खजनची लालजी (केजड़), एवं कार्यकारिणी टीम के सदस्य खेमराजजी (झाड़ोल) ,मोहनजी (सेमारी), दिनेशजी वर्मा (कुण्डी), किशोरजी पंचोली (सेमारी), हरीशजी (झाड़ोल),मांगीलाल जी, कपिल जी पंचोली(ईशरवास), नरेन्द्र जी, गोपाल जी, मदनजी, यशवंतजी, भरतजी, मुकेशजी, गौतमजी, दिलीपजी, एवं ओढव के महानुभाव दिपालीनगर के वस्ती प्रमुख श्री P. J. PAL Sir (Ex - Chief Booking Supervisor, Western Railway) ने महेश जी को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी ओर भविष्य में समाज के युवाओं को भी जागरूक करके आगे बढ़ने में अपना योगदान देने की सलाह दी।
महेश जी सालवी आप और भी आगे बढ़ो और समाज का नाम रोशन करो ऐसी शुभकामनाएं l
समाज सेवा हमारा सौभाग्य