नोटबुक वितरण APRIL 2021
सालवी समाज ट्रस्ट कि ओर से समाज के सभी भाईबन्धुओ को नमस्कार।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सालवी समाज ट्रस्ट के सन् 2021 की नोटबुक का वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया है सो इस वर्ष के समस्त दाता श्री के भेट स्वरूप दि जाने वाली नोटबुक का आयोजन किया गया है। सो आप सभी से निवेदन है कि आप दिए गए स्थान पर पधार कर अपनी भेट स्वरूप नोटबुक स्वीकार करें।
माणेकबाग, पालडी, वासणा, वेजलपुर, थलतेज, अजन्ता ईलोरा, घाटलोडिया, गुरुकुल, सोला, मेमनगर, गोपाल नगर एवं आसपास के समस्त विस्तार के दादाश्री एवं बुकिंग कर्ता।
नोटबुक वितरण कार्यक्रम शुरू हो गया है जल्द ही पधारे
स्थान: रामदेव जी मंदिर गोपाल नगर वाडी नाथ चोक
रविवार के दिन 08-08-2021