सेवानिवृत सन्मान
समाज के वरिष्ठ नागरिक अपने आर्थिक उपार्जन के कार्यकाल से सेवानिवृत होने के अवसर पर ट्रस्ट के माध्यम से उनका सन्मान करने का एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम हो रहा हे। सेवा निवृत होने वाले महानुभाव को सन्मानित करना एवं उनके कार्यकाल को उचित मान्यता / तबज्जो देकर कार्य प्रसंसा धन्यवाद भेंट कार्य खूब सराहा जा रहा हे। साथ ही सेवा निवृत होने वाले महानुभाव के सामाजिक सेवा कार्य करने के लिए प्रोत्साहन ही ट्रस्ट का लक्ष हे।